
रसड़ा (बलिया)।भारतीय जीवन बीमा निगम की रसड़ा शाखा कार्यालय में शुक्रवार को अभिकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने जनवरी माह में अधिक व्यवसाय करने वाले एलआइसी अभिकर्ताओं को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का बधाई पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एलआइसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक संजय ने प्रभारी निरीक्षक को बुके देकर सम्मानित किया। भारतीय जीवन बीमा निगम रसड़ा शाखा ने जनवरी माह के अधिक व्यवसाय करने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान बनाया है।

इसी उपलक्ष्य में एलआइसी की ओर से अधिक व्यवसाय करने वाले अभिकर्ताओं में सुनील कुमार, मंजीत तिवारी, मनतोष गुप्ता, अख्तर अहमद अंसारी, अजय कुमार आदि अभिकर्ताओं को बधाई पत्र दिया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी गोपाल वर्मा, विवेकानंद सिंह, गंगा सागर गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, राधाकृष्ण, ऋषि प्रसाद, रमेश गिरि, गुलाब चंद गोंड, वीरेंद्र राम आदि रहे।