
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सरयू नदी तट के कठौड़ा घाट पर शनिवार की दोपहर दाह संस्कार के दौरान दो पक्षों में कहासुनी, गाली गलौज व मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान गोली चलने से चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के भटवाचक गांव निवासी मिठाई लाल की पत्नी 55 वर्षीय मंशा देवी का निधन हो गया था। परिजन दाह संस्कार के लिए कठौड़ा घाट ले गए थे। इसी दौरान भटवाचक गांव निवासी वीरेंद्र राजभर और बनहरा गांव निवासी अमरजीत राजभर के बीच कहासुनी हो गई। देखते-देखते विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान गोली चलने से भटवाचक गांव निवासी 30 वर्षीय वीरेंद्र राजभर, 35 वर्षीय अमलेश राजभर , 70 वर्षीय सुभाष राजभर, और 65 वर्षीय इंद्रजीत राजभर घायल हो गए। ग्रामीण सभी को सीएचसी सिकंदरपुर ले गये जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत में वीरेंद्र, अमलेश और इंद्रजीत को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह व चौकी प्रभारी अश्वनी मिश्रा मामले की जांच कर रहें हैं।