बलिया

डॉ भोला पांडे के निधन से द्वाबा ने खोया अपना एक अनमोल रतन

अपने चहेते नेता के गम में डूबी द्वाबा नगरी

बलिया। द्वाबा (अब बैरिया) के पूर्व विधायक तथा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ भोला पांडे का शुक्रवार को लखनऊ स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जैसे ही इस बात की खबर प्रदेश सहित गृह जनपद व द्वाबा वासियो को मिली तो शोक की लहर दौड़ गई। उनके लखनऊ आवास सहित गांव के दरवाजे पर शुभेक्षुओं का शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोग का हुजूम उमड पड़ा। शायद ही कोई ऐसा हो जो अपने चहेते नेता के खो जाने के गम में न डूब गया हो।लोगों का कहना था कि द्धाबा ने अपने अपने एक अनमोल धरती के लाल को खो दिया है। जिसकी क्षति को पूरा करना संभव नहीं है।
बताते चले की डॉ पांडे शुरू से ही प्रखर वक्ता एवं सामाजिक सेवा से जुड़े रहे। हमेशा से गरीबों दबे,कुचले व मजलूमों की आवाज बनकर सड़क से लेकर सदन तक आवाज को उठाते रहे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में वर्ष 1980 से 1985 तथा 1989 से 1991 तक दो बार कांग्रेस के टिकट पर द्वाबा के विधायक रहे। गांधी परिवार के बेहद करीब रहे डॉ. भोला पांडे युवा कांग्रेस में भी विभिन्न पदों पर रहे। और संगठन की जिम्मेदारी निभाई। उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के वे प्रभारी भी रहे। कांग्रेस के टिकट पर तीन बार वे सलेमपुर लोक सभा सीट से सांसद का चुनाव भी लड़े।लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए। डाक्टर भोला पांडे के निधन का समाचार मिलते ही जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ. पांडे इंटर कालेज बैरिया और नारायनगढ़ के प्रबंधक भी रहे। उनके निधन पर विद्यालय परिवारों ने भी शोक जताया है। निधन का समाचार मिलने के बाद उनके तमाम शुभचिंतक और कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ रवाना हो गए।

इनसेट

अपने धरती के लाल के गम में नहीं जले,मून छपरा में चूल्हे।

बलिया।डॉ भोला पांडे के मौत के सूचना के बाद उनके पैतृक गांव मून छपरा में किसी के घर के चूल्हे तक नहीं जले। मून छपरा निवासी डा गिरीश पांडे बताया कि जब भी पांडे जी गांव आते थे। तो बिना अपने चाहने वाले लोगों से मिले, व उनका हाल-चाल पूछना नहीं भूलते थे । और लोगों के साथ बाटी चोखा का भी आनंद लेना नहीं बोलते थे।

डॉ पांडे का असमय जाना , द्वाबा वासियों के लिए एक अपूरणीय क्षति

बलिया । डॉ भोला पांडे के असमायिक निधन पर पूर्व सांसद भरत सिंह, वीरेंद्र सिंह मस्त, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, पूर्व विधायक सुभाष यादव, विधायक जयप्रकाश अंचल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद सिंह,पीसीसी के सदस्य अनिल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिरुद्ध यादव, ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह,सीबी मिश्रा आदि लोगों ने कहा जनपद व द्वाबा वासियों को हमेशा ख़लती रहेगी। इनका असमय जाना बैरिया वासियों के लिए आप अपूरणीय क्षति है। दर्जनों लोगों ने संवेदना व्यक्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button