
बांसडीह( बलिया) । क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के खरीदहां में में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 11 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। गांव के बच्चन गोड़ का पुत्र अरुण अपने घर के पास खेल रहा था। तभी अचानक बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन अरूण को लेकर अस्पताल गये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत बालक अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। दैवीय आपदा से हुई मौत ने पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।