
दोकटी(बलिया)बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा रहा कि टूटे खंभे पर दौड़ रहा एच टी बिजली के तार,विभाग मौन,कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना।गौरतलब है कि इसी रास्ते से सैकड़ों स्कूली बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जाते आते है।क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि शायद विभाग बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।
बता दे कि मामला दलनछपरा-रामनगर मार्ग का है जहाँ दलनछपरा से रामनगर को जाने वाले मार्ग पर इंटर कालेज मोड़ पर लगे एच टी लाइन का खंभा का ऊपरी हिस्सा बिल्कुल टूट चुका है हल्के सहारे व तार के खिचाव पर टिका हुआ है जो कभी भी हल्के झटके से टूटकर नीचे गिर सकता है लेकिन विभाग की नजर इस पर नही पड़ रहा है ।आसपास के लोग बताते हैं कि हमलोग इस मामले को दो बार क्षेत्रीय जे ई को जानकारी देकर इसे ठीक कराने की मांग किया,लेकिन साहब को कहाँ फुर्सत की इस पर ध्यान दें।विभाग तब जागता है जब कोइ बड़ी दुर्घटना अंजाम तक पहुंच जाती है।जबकि इसी रास्ते कक्षा एक से 12 वीं तक के सैकड़ों छात्र /छात्राएँ पढ़ने आते जाते है अगर उस समय कोई घटना घटित होती है तो बहुत बड़ी दुर्घटना का रुप ले सकती है।क्षेत्र के जिला पंचायत सद्स्य विनोद यादव,प्रभंजन प्रताप सिंह,धर्मेंद्र सिंह,गौतम सिंह ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस खम्भे को तत्काल बदलने की मांग किया है।ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो।