
बलिया। पुत्र को ट्रेन पर बैठाने रेलवे स्टेशन आये पिता की बाइक बुधवार को सुबह चोरी हो गई। इस मामले में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
शहर से सटे निधरिया गांव निवासी संजय मेहता सुबह करीब 8.15 बजे अपने पुत्र को सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ाने के लिए काले रंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक (यूपी 60 एके 678) से रेलवे स्टेशन आए थे। वे स्टेशन के बाहर बाइक खड़ी करने प्लेटफार्म पर गये। ट्रेन रवाना होने पर करीब आधे घंटे बाद वापस लौटे तो बाइक गायब थी। संजय ने बाइक चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ व जांच पड़ताल की।