
रसड़ा (बलिया। श्रीमती फुलेहरा स्मारक महिला पीजी कॉलेज कमतैला की राष्ट्रीय सेवा योजना के दो इकाइयों द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन रविवार को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा एवं लक्ष्य जीत के गायन के पश्चात मदर टेरेसा इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा नरला गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीणों को नशा मुक्ति नाटक के माध्यम से नशा न करने, नशा छोड़ने एवं नशा करने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया।इस दौरान स्वयंसेविकाओं ने नशा मुक्ति से संबंधित नारों में नशा छोड़ो, जीवन बचाओ। हम सबका एक ही नारा, नशा मुक्त हो जीवन हमारा। नशा नहीं, अनमोल जीवन चुने। जन-जन ने ठाना है, नशा को मिटाना है। तंबाकू, शराब, ड्रग्स, मां भारती है त्रस्त।नशा जो करेगा, बेमौत ओ मरेगा। घर-परिवार बचाना है, देश नशा मुक्त बनाना है। जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना देश, के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।कल्पना चावला इकाई के स्वयंसेविकाओं द्वारा महराजपुर गांव में सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर सड़क दुर्घटना को रोकने के उपायों के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही हेलमेट पहनना और यातायात के नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित यात्रा के महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया।इस दौरान विभिन्न नारे सड़क सुरक्षा को अपनाए, जीवन खुशहाल बनाएं। चलाएं कोई भी वाहन, यातायात नियमों का सदैव करें पालन। आपका भविष्य आपके हाथ, आदि नारों के साथ लोगों को जागरूक किया।इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार यादव ने स्वयंसेविकाओं एवं ग्रामीणों को हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाया।