
दुबहड़,(बलिया)। स्थानीय थाने पर पकड़े गए अवैध शराब माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मादक पदार्थ विनिष्टी करण के आदेशानुसार जे सी बी मशीन से बड़े – बड़े गड्ढे खोदवा कर गठित टीम के साथ विशिष्टी करण कराया गया।
थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि जनपद के थाना दुबहड़ पर अवैध शराब के संबन्धित 86 पंजीकृत अभियोग से संबंधित माल 3025 लीटर कीमत लगभग 17 लाख रुपए के अवैध शराब निस्तारण हेतु माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मन प्रभावी पदार्थो, और नियंत्रित पदार्थो की निस्तारण की कार्यवाही नायब तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी नगर, जिला आबकारी अधिकारी बलिया एवं थाना अध्यक्ष दुबहड़ की मौजूदगी में कराया गया।