
रसड़ा (बलिया)। कस्बा के ठाकुरबाड़ी निवासी विश्वजीत जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने रसड़ा रेलवे स्टेशन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन समेत लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों की ठहराव और प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों को बैठने की व्यवस्था कराने की मांग को लेकर शनिवार को बलिया के सांसद सनातन पांडे को पत्रक दिया है।पत्रक में अवगत कराया है कि यहां के स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यहां के लोगों को लंबी दूरी की सफर के लिए वाराणसी आदि जगहों पर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें दिक्कतें उठानी पड़ रही है।यह भी बताया है कि प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों को बैठने के लिए कोई इंतजाम भी नहीं है। ट्रेनों के इंतजार में लोगों को खड़ा रहना पड़ता है।इस दौरान दिलीप मद्धेशिया, आदर्श, नीरज गुप्त, प्रिंस बरनवाल, मो. मेहताब, अभिषेक गुप्त, मो. दानिश, अमन जायसवाल, मो. आसिफ, राजन गुप्त रहे।