कार्यवायीबलियाबिग ब्रेकिंगमौतस्वास्थ विभाग

जच्चा-बच्चा मौत: जिलाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल सील

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुण्डैल नियामत अली में संचालित पूजा अस्पताल को शनिवार की देर रात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद्मावती गौतम ने जिलाधिकारी तथा सीएमओ के निर्देश पर सील कर दिया। साथ ही 5 बिन्दुओं की नोटिस अस्पताल भवन पर चस्पा कर आवश्यक प्रपत्रों के साथ जवाब तलब किया है।
बेल्थरारोड के सोनाडीह- बहोरवा मार्ग पर पूजा अस्पताल संचालित है। शुक्रवार की देर रात आपरेशन के दौरान उसमें जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद अस्पताल के चिकित्सक सहित पूरा स्टाफ वहां से फरार हो गए। इस दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलने पर उभांव पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
इस सम्बन्ध में नरही गांव निवासिनी तरन्नुम खातून ने बताया कि मेरी भाभी रेशमा परवीन की डिलीवरी होने वाली थी। पहला बच्चा आपरेशन से हुआ था। दूसरे बच्चे के लिए कुंडैल स्थित पूजा अस्पताल में आपरेशन कराने आए थे। परन्तु उन्होंने मेरी भाभी को मार डाला। तरन्नुम खातून ने बताया कि उन्होंने मेरी भाभी की जान बचाने के लिए मेरे भाई से दो लाख रुपए जमा कराए तथा एक कागज पर जबरदस्ती दस्तखत भी करा लिया। बाद में हमें अस्पताल से बाहर कर भाभी को ओटी में लेते गए। हमने सोचा वह भाभी का आपरेशन कर रहे हैं। परन्तु अस्पताल का पूरा स्टाफ पीछे के रास्ते से फरार हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button