
मनियर । क्षेत्र के चांदूपाकड़ स्थित मोबाइल दुकान में बुधवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से करीब एक लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया।
मनियर दियरा टुकडा़ नं दो निवासी लाल सहन राजभर का चांदूपाकड़ पूर्वांचल बैंक के पास मोबाइल की दुकान है। प्रतिदिन की भांति दुकान को बंद कर अपने घर चले गये। रात के करीब 11 बजे दूरभाष पर पास पड़ोस के लोगों ने सूचना दिया कि आपके दुकान में आग लग गई है। आग की सूचना पर लाल सहन राजभर एवं उसके परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। किसी तरह से बगल में टुल्लू पंप चालू करके आग पर काबू पाया गया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार का कहना है कि लाखों रुपए का सामान दुकान में था। पीड़ित ने इसकी सूचना मनियर थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।