
रसड़ा (बलिया)। बाबा रामदल सूरजदेव हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पकवाइनार द्वारा गांधी पार्क रसड़ा में मंगलवार को सुबह दस बजे नि:शुल्क महा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन न्यूरो स्पेशलिस्ट डॉ. अंकित सिंह एवं सुभासपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।इस शिविर में नगर समेत विभिन्न गांवों से इलाज के लिए आए कुल 384 मरीजों की जांच कर इलाज किया गया और उन्हें दवाएं भी दी गई।

स्वास्थ्य शिविर में न्यूरो स्पेशलिस्ट डॉ. अंकित सिंह के साथ ही जनरल फिजिशियन डॉ. अंकित सोनकर, जनरल सर्जन डॉ. एमके प्रसाद व डॉ. एनएन अश्वनी ने मरीजों का इलाज किया।सुभासपा प्रदेश कोषाध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह ने कहा कि रसड़ा इलाके में खुले इस अस्पताल से लोगों को राहत है। यहां पर आयुष्मान कार्ड से भी बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है। इस मौके पर रसड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, बाबा रामदल सूरजदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज पकवाइनार के व्यवस्थापक शिवेंद्र बहादुर सिंह, प्रिंसिपल एस.एन. पांडेय, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष संदीप सोनी, दिनेश राजभर आदि हास्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे।