कार्यक्रमपुलिस विभागबलियायातायात
थाना अध्यक्ष दुबहड़ द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी

दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जनाड़ी तिराहे पर पुलिस पीकेट के पास शनिवार के दिन थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने वाहन चालकों को इकट्ठा कर यातायात नियमों के बारे में विधिवत समझाया। उन्होंने बताया कि हर वाहन चालक समय-समय पर अपनी आंखों को जांच कराते रहे। वाहनों का सभी कागजात दुरुस्त होनी चाहिए, सबके पास डी०एल० होनी चाहिए और गाड़ी को साइड में खड़ा करके सवारी को उतारे और चढ़ायें । वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाए।प्राइवेट वाहन चालकों को भी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी के लुकिंग ग्लास में देख करके ही गाड़ी साइड में मोड़े या गाड़ी को रोकें। उन्होंने विधिवत समझते हुए कहा कि आप सभी लोग यातायात नियमों का पालन करके ही सुरक्षित यात्रा कर सकते है।