
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक द्वारा फर्जी तरीके से अपने आपको आबकारी विभाग लखनऊ मे तैनात अधिकारी बता कर कई महिलाओं को झांसे में रखकर शादी करने का मामला दर्ज हुआ है। राबर्ट्सगंज कोतवाली में एकसाथ पहुंची तिन पीड़ित महिलाओं ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
एडीशनल पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया की खलिलाबाद जनपद कबीर नगर निवासी कीरन जो जुनियर हाइस्कूल में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात है राबर्ट्सगंज थाने पर तहरीर देकर बताया की वर्ष 2019 में लखनऊ में एक परिचित के माध्यम से सोनभद्र जनपद के सहीजन कला निवासी राजन गहलोत से उसका परिचय हुआ। राजन गहलोत ने अपने आपको आबकारी विभाग लखनऊ में तैनात बताया और कहा की मेरी पत्नी का देहांत हो गया है व मुझे कोइ बच्चा भी नहीं है। इसी बीच राजन गहलोत हमारे परिवार के साथ नजदीकियां बढ़ाने लगा। इसी बिच वर्ष 2019 में हम दोनों ने वाराणसी के एक मंदिर में शादी कर लिया। दो वर्षों तक राजन हमारे साथ रहा और मकान बनवाने के नाम पर हमारे नाम पर 42लाख का लोन ले लेकर हड़प लिया। मेरा एक दस वर्ष का बेटा है जिसके पिता के नाम पर अपना नाम भी दर्ज करवा दिया। कुछ दिनो बाद वह अपना ट्रांसफर ललितपुर जनपद बता कर हमशे दूर रहने लगा। जब हम ललितपुर गये तो पता चला की वह फर्जी है आबकारी विभाग मे एसा कोइ व्यक्ति नहीं है। पता करने पर मालूम हुआ की राजन गहलोत वर्ष 2014 में कम्पोजिट विधालय सोनभद्र में तैनात अम्बेडकर नगर जिला निवासी एक शिक्षिका से सम्पर्क में आया और शादी कर लिया है। विवाह के बाद एक बच्चा भी हुआ। कुछ दिन बाद आपसी विवाद हुआ जिसमें शिक्षिका ने वर्ष 2016 में राजन के खिलाफ महिला थाना अम्बेडकर नगर में मुकदमा भी दर्ज कराया है जो विचाराधीन है। वर्तमान में राजन गहलोत तिसरी महिला के साथ रह रहा है। थाने पर पहुंची तिन महिलाओं ने आरोप लगाया है की राजन गहलोत और भी कई महिलाओं को झांसे में रखकर विवाह किया है व फ्राड करने के फिराक में है।
एसपी श्री सिंह ने बताया की राबर्ट्सगंज कोतवाली में राजन गहलोत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं जल्दी ही कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।