
बांसडीह( बलिया)। क्षेत्र पंचायत के डवाकरा हाल में ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। इसमें विकास के चार दर्जन से अधिक तीन करोड़ 19 लाख रूपया के कार्य योजना के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली। बैठक में नयी योजनाओं पर विचार किया गया। राज्य वित्त, पंचम वित्त, पंन्द्रहवा वित्त व मनरेगा, आवास आदि कार्यों के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया।

बैठक में ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी ने कहा कि गांवों में आपसी सहमति बनाकर जल निकासी, स्वच्छता, गलियों व सड़कों का निर्माण कराया जाए, ताकि आम लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को बताया कि विकास कार्यों
को गांवो में सरकार की योजना के अनुसार कार्य करना है। मनरेगा के तहत गांवों में दो पुरवे व गांवों के नाली व सड़कों को आपस में जोड़ने, पौधरोपण, तालाब, मिट्टी कार्य व अन्य विकास कार्यों के लिए गांवों का सहमति से कार्य किया जायेगा। उन्होंने सदस्यों से प्रस्ताव बनाकर देने को कहा। बीडीओ मनोज शर्मा ने विकास योजनाओं का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने वित्तिय लेखा जोखा भी बताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 सर्वेयर के द्वारा सवें हो रहा हैं। अभी तक 1703 सवें पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया की नीति आयोग के आकांक्षी ब्लाक योजना में देश के पांच सौ ब्लाकों में बांसडीह ब्लाक 55 वें स्थान पर हैं। क़ृषि योजना की जानकारी भी दिया।
बैठक में अरूण सिंह, ग्राम प्रधान नीतिश पाण्डेय रंजन, विनोद गिरी, ब्रजेश सिंह मुन्ना, प्रेम सिंह, दयाशंकर राजभर, राजेन्द्र सिंह, दिलीप तिवारी, विनय सिंह, अरविंद वर्मा, सुनील मौर्य, दिवाकर यादव, ध्रुव तिवारी आदि थे।