
लालगंज(बलिया)। क्षेत्र के बाढ़ चौकी बहुआरा, शिवपुर कपूर दियर और हृदयपुर का शुक्रवार की शाम सांसद सनातन पाण्डेय ने स्थलीय निरीक्षण किया। दौरे के दौरान हृदयपुर एवं शिवपुर कपूर दियर बंधे पर मौजूद लोगों ने सांसद से शिकायत की कि सरकार द्वारा वितरित पका पकाया भोजन की मात्रा कम दी जा रही है। साथ ही बाढ़ राहत किट और तिरपाल वितरण की भी मांग की।
बाढ़ पीड़ितों की शिकायत पर सांसद ने तत्काल उपजिलाधिकारी बैरिया से दूरभाष पर बात कर भोजन की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक पूड़ी के स्थान पर दो पूड़ियां और चावल की मात्रा बढ़ाई जाए, साथ ही भोजन पैकेट आबादी के अनुरूप वितरित हों। सांसद ने आश्वासन दिया कि बाढ़ प्रभावित हर परिवार को राहत किट के साथ एक तिरपाल उपलब्ध कराया जाएगा।
क्षेत्रीय लेखपाल से स्थिति पूछने पर बताया गया कि सूची तैयार है और जैसे ही तहसील से मांग आएगी, इसे भेज दिया जाएगा। सेमरिया ढाला पर ग्रामीणों ने शिकायत की कि दस हजार की आबादी में मात्र 250 पैकेट पका पकाया भोजन ही दिया जा रहा है, वह भी रात 11 बजे या उसके बाद पहुंच रहा है।
बारिश और बाढ़ से परेशान लोगों ने तिरपाल की मांग दोहराई, जिस पर सांसद ने भरोसा दिलाया कि हर राहत किट में तिरपाल शामिल होगा और जरूरतमंदों को अतिरिक्त तिरपाल भी दिया जाएगा।
सांसद ने मौके पर मौजूद लोगों की विभिन्न समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उनके साथ सपा के प्रदेश सचिव संजय मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष नपा बलिया संजय उपाध्याय, बिनायक मौर्य, मुना यादव, स्वामी नाथ यादव, बीरेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।