
लालगंज (बलिया) । ग्राम पंचायत हृदयपुर के 405 बाढ़ पीड़ितों को बुधवार को राम नाथ पाठक इंटर कॉलेज, मुरारपट्टी में बाढ़ राहत सामग्री वितरित की गई। नायब तहसीलदार रोशन सिंह की उपस्थिति में प्रधान प्रतिनिधि मोनू पाठक ने पीड़ित परिवारों को राहत किट सौंपी।
ग्राम पंचायत हृदयपुर की आधी आबादी हाल ही में बाढ़ की चपेट में रही। शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्रीय लेखपाल चाणक्य बैकंटेश एवं प्रधान प्रतिनिधि मोनू पाठक ने घर-घर जाकर महिलाओं के नाम से पीड़ितों की सूची तैयार की थी। सूची के आधार पर राहत सामग्री ट्रक से उतारकर पीड़ितों को दी गई, जिसमें राशन किट के साथ आलू, मुरी, प्लास्टिक की बाल्टी, जग सहित कुल 26 प्रकार की सामग्री शामिल रही।

राहत सामग्री पाकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। इस अवसर पर बहुआरा प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, कानूनगो अजीत श्रीवास्तव, शिव प्रसाद, चौकी प्रभारी लालगंज अश्विनी मिश्रा, एसआई दोकटी तथा दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।