
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने मध्यप्रदेश के शिवपुरी में कुछ दिनों पूर्व आईटीबीपी जवान लालू यादव के सड़क दुघर्टना में शहीद होने की सूचना पर गुरुवार को उनके गांव क्षेत्र के अकटही (मुड़ेरा) पहुंचकर जवान के पिता रवींद्र यादव को आर्थिक मदद के लिए दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया।

उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान विधायक ने आईटीबीपी जवान के पांच साल के पुत्र की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का भी आश्वासन दिया।इस मौके पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, मुन्ना सिंह, सियाराम यादव, पिंकी सिंह, अवधेश तिवारी आदि मौजूद रहे।