
रसड़ा (बलिया)।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार, रसड़ा में शनिवार को सुबह “एक साथ सूर्य नमस्कार योग मुद्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक पलक सिंह द्वारा एक साथ सूर्य नमस्कार योग मुद्रा के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया।

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित लखनेश्वर संकुल बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज से जुड़े अन्य महाविद्यालयों में बाबा रामदल राजेंद्र सिंह विधि महाविद्यालय, राधामोहन पीजी कॉलेज, वीर लोरिक शहीद अब्दुल हमीद महाविद्यालय में भी एक साथ सूर्य नमस्कार योग मुद्रा कार्यक्रम आयोजन हुआ। सभी महाविद्यालयों में योग के माध्यम से निरोग रहने के लिए छात्रों, शिक्षकों एवं आमजन को जागरुक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्यवस्थापक शिवेंद्र बहादुर सिंह, प्राचार्य डाॅ. आशुतोष कुमार सिंह, डाॅ. अब्दुल रब सिद्दीकी, मनोज कुमार, राजकुमार प्रजापति, अरविन्द कुमार सिंह, श्रीनिवास पांडेय, विजय शंकर, जनमेजय सिंह, भागवत त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक, छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेटों ने योगाभ्यास किया।