कार्यक्रमबलियारसड़ाशिक्षासम्मान

संगोष्ठी में रिटायर शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मानित, उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों का भी हुआ सम्मान


रसड़ा(बलिया)।स्थानीय नगर के श्रीनाथ बाबा मंदिर परिसर स्थित राधिका मैरेज लॉन में प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा द्वारा सोमवार को शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी माधवेंद्र पांडेय, जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के अध्यक्ष बलवंत सिंह एवं मंत्री उदयनारायण राम द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम, स्मृतिचिन्ह, बुके देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं श्रीनाथ मठ के महंत महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि द्वारा वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं में अख्तर हुसैन अंसारी, श्रीमती पानमती देवी, माधो शर्मा, सरोज तिवारी, प्रमोद सिंह, मो. हदीस अंसारी, शाहिद कमल अनवर, प्रेमचंद राम, रवींद्र नाथ पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, अर्जुन सिंह यादव, देवनाथ राम, अमिताभ सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, दीप कुमारी, गौरीशंकर यादव, कमलेश सिंह, नमोनारायण सिंह, रमाकांत यादव, रवींद्रनाथ सिंह के साथ ही विभिन्न विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापक एवं अध्यापिकाओं में श्रीमती लक्ष्मी चौधरी, संजय चतुर्वेदी, श्रीमती पुष्पा शर्मा, वेदप्रकाश, नितेश गौतम, रवींद्र यादव आदि शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल, राजेश पांडेय, सत्यप्रकाश सिंह, राजेश सिंह, अजय सिंह, राजशेखर सिंह, वीरेंद्र यादव, भृगुनाथ सिंह, मंसूर आलम, गीता सिंह, पंकज सिन्हा, महेंद्र नाथ उपाध्याय, धनंजय प्रताप सिंह, धीरज गुप्ता, राजकुमार सिंह, सुनील सिंह, अनुज सिंह, मुन्नू राम, राजाराम, ईस्माइल अंसारी, संतोष गोयल, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अबुल कलाम, संदीप सिंह, राजेश गिरि, नितेश पांडेय आदि रहे। समारोह की अध्यक्षता ओमप्रकाश सिंह एवं संचालन डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button