कार्यक्रमपत्रकबलियाबिग ब्रेकिंग

गोंड समुदाय के लोगों ने दी सामूहिक गिरफ्तारी

बलिया। 21 अप्रैल 2025 विशेष सचिव उ.प्र. शासनादेश 2 दिसम्बर 2024 द्वारा प्रमुख सचिव शासनादेश 3 नवम्बर 2021 द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है का अनुपालन कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में बलिया कलेक्ट्रेट पर गोंड समुदाय के लोगों ने जेल भरो आंदोलन के तहत हजारों की संख्या में सामूहिक गिरफ्तारी दी गयी! जेल भरो आंदोलन को पूर्वांचल संघर्ष समिति के संयोजक टीडी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने समर्थन करते हुये कहा कि इस वर्ष महाविद्यालयों के सभी वर्ग के छात्रों की छात्रवृति नहीं दी गयी!

गोंड, खरवार छात्रों का तो जाति प्रमाण पत्र ही नहीं बन रहा है तो छात्रवृति का फॉर्म भरने से ही वंचित रह गए, छात्रवृति मिलना तो तो दूर की बात है! गोंड जाति प्रमाण-पत्र का मुद्दा संसद से लगायत विधान सभा तक उठ चुका है! इसके बावजूद भी गोंड, खरवार का जाति प्रमाण-पत्र जारी होना प्रारंभ नहीं हुआ! नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि आंदोलन के अगले क्रम में छात्र कर्फ्यू बलिया बंद का भी आह्वान किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी! ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के संरक्षक अरविंद गोंडवाना व अध्यक्ष मनोज शाह ने संयुक्त रूप से कहा कि जब से वर्तमान जिलाधिकारी आएं है तब से ही गोंड जाति प्रमाण-पत्र जारी होना बंद हो गया है! आजादी के पूर्व के सभी अभिलेखों में स्पष्ट रूप से गोंड अंकित है इसके बावजूद भी गोंड की जाति बदलने की साज़िश षडयंत्र की जा रही है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा! बलिया जिलाधिकारी जनजाति गोंड विरोधी मानसिकता से ग्रसित हैं! ये भारत के राजपत्र, शासनादेश का अवलोकन तक नहीं करते हैं! भाजपा के योगी राज में शासनादेश की घोर अवमानना की जा रही है! गोंड समुदाय के लोगों ने कहा कि बैरिया थाने के अमर शहीद रामजन्म गोंड की शहादत से प्रेरणा लेकर अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं! भाकपा माले नेता लक्ष्मण यादव ने भी समर्थन किया! आम आदमी पार्टी के सुशांत राज भारत, सुरेश शाह, गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष हरिहर गोंड, हरिंद्र गोंड, सुमेर गोंड, ओमप्रकाश गोंड, संजय गोंड, बच्चालाल गोंड, रामनिवास गोंड, हर्ष नारायण ठाकुर, दीपू गोंड, पिंकू गोंड, अशोक गोंड, अलगू गोंड, रघुनाथ गोंड प्रमुख रूप से रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button