
रामगढ़( बलिया)। बारात गए दो युवकों कि बस और मोटरसाइकिल के द्वारा हुई टक्कर में मौत हो जाने से ग्राम सभा श्रीनगर केहरपुर में मातम का माहौल कायम हो गया है । श्री नगर ग्राम सभा में इन दोनों इकलौते युवक की मौत से कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर केहरपुर निवासी संतोष कुमार सिंह की बारात रविवार के दिन फेफना थाना क्षेत्र के बलियांस होटल में गई थी । बारात में शामिल होने के लिए संतोष के पड़ोसी आइटीबीपी का जवान शुभम कुमार सिंह 25 वर्ष पुत्र सुनील कुमार सिंह जो अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र है। व गौरव कुमार सिंह पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह जीतू 25 वर्ष बारात में गए हुए थे ।बारात करने के बाद रात्रि की 1:30 बजे अपाची मोटरसाइकिल से अपने घर श्रीनगर आ रहे थे कि सागर पाली गांव की सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टक्कर हो गई ।जिसके परिणाम स्वरूप शुभम कुमार सिंह का मौके पर ही मौत हो गया ।वहीं एंबुलेंस द्वारा गौरव सिंह को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां इलाज की दौरान भोर के 4:00 बजे गौरव कुमार सिंह का भी मौत हो गया। इस घटना कि श्रीनगर गांव में सूचना पहुंचते ही कोहराम मच गया। वहीं फेफना थाना दोनों मृतकों का पंचायत नामा कर अंत परीक्षण के लिए पीएम हाउस भेज दिया ।
बताया जाता है कि शुभम कुमार सिंह और गौरव कुमार सिंह दोनों अपने माता-पिता के एक लौते संतान थे ।एक साल पहले शुभम कुमार सिंह की नौकरी आइटीबीपी में हुई थी और शुभम की शादी भी नवंबर महीने में पांडेपुर गांव में तय थी।इस घटना से श्रीनगर पांडेपुर में भी मातम छाया हुआ है।