
बांसडीह ( बलिया )। दीपावली,छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रविवार को पुलिस चौकी परिसर में व्यापारियों,संभ्रांत लोगों व पूजा समितियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित हुआ।
बैठक में कोतवाल संजय सिंह ने कहा कि हम सभी को त्यौहार आपसी प्रेम,सद्भावना,सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। त्यौहार का समय है दुकानों पर भीड़ भाड़ हो रही है किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहे। दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा के अवसर पर प्रतिमा रखने वाले समितियों से कहा कि शांति पूर्ण तरीके से पूजा पाठ करेंगे। प्रशासन की पूर्व अनुमति के बाद ही कोई कार्यक्रम आयोजित करेंगे । सभी समिति मूर्ति विसर्जन एक ही दिन करेंगी। चौकी प्रभारी रंजीत विश्वकर्मा ने कहा कि मूर्ति विसर्जन में डीजे प्रतिबंधित रहेगी,सभी समिति अपने सदस्यों को पहचान पत्र देगी। किसी भी प्रकार का हुड़दंग नहीं होना चाहिए। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ अक्षम्य होगा। त्यौहार में माहौल खराब करने वालो के साथ पुलिस सख्ती से पेश आयेगी।
कोतवाल संजय सिंह ने व्यापारियों के सुझाव पर कहा कि बड़ी बाजार में हर चौराहे,तिराहे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर,अभिषेक मिश्र मिंटू,मदन सोनी, गोलू सोनी,सभासद अनमोल गुप्ता,भोला तिवारी, सब्बू, ध्रुव तिवारी ,संतोष कन्नौजिया,संजीत गुप्ता आदि थे।