
रसड़ा (बलिया)।फुलेहरा स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी कमतैला, रसड़ा में 2024 25 में मास्टर ऑफ फार्मेसी (एम फार्म) के दो ब्रांच फार्माकोलॉजी एवं फार्मास्यूटिकल में 15-15 सीटों की मान्यता फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा प्राप्त हुआ है। एम फार्म के नए सत्र का शुभारंभ शुक्रवार को रसड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया।कॉलेज के प्रबंध निदेशक गोविंद नारायण सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बी फार्मा की छात्रा खुशबू यादव, सुरभि सिंह, अंकित मौर्य एवं खुशी श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संस्था के प्रवक्ता आशुतोष कुमार पांडेय, अजय कुमार सिंह, कमलेश कुमार, किशन यादव, मनीष कुमार, अनुज कुमार गुप्ता, कमलेश मौर्य, आदित्य राय, गरिमा सिंह, सरिता सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन बी फार्मा की छात्रा सलोनी सिंह एवं जेबा नूर ने संयुक्त रूप से किया।संस्था के डॉ. वीरेंद्र कुमार मौर्य ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।