
फेफना (बलिया)। कस्बा के फेफना- गड़वार रेलवे क्रासिंग के सामने स्कूल से घर जा रहे बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को फेफना निवासी आहिल आलम (08) पुत्र अलताफ आलम स्कूल से छूट्टी होने के बाद घर जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक का टायर बच्चे के ऊपर आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। हालांकि, फेफना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। लेकिन लोग नहीं माने। आक्रोशित लोग ट्रक चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे।