
रसड़ा (बलिया)।फुलेहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा श्रीमती फुलेहरा स्मारक महिला पीजी कॉलेज कमतैला में चल रहे छह दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन किया गया। इसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक गोरक्ष प्रांत सुरजीत व डायट प्राचार्य शिवम पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं कालेज के प्रबंध निदेशक गोविंद नारायण सिंह, निदेशिका मीरा सिंह एवं खेल संयोजक ऋषिराज सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ने विजेता टीम के खिलाड़ियों में वालीबॉल में कला संकाय, कबड्डी में विज्ञान संकाय व गोला फेंक में पुष्पा राजभर, डिस्कस थ्रो में सिया सिंह, भाला फेंक में पुष्पा राज, शतरंज में लक्ष्मी सिंह, लूडो में अनुराधा सिंह, ऊंची कूद में दिव्या, कैरमबोर्ड में रानी गुप्ता, बैडमिंटन में अनामिका, लंबी कूद में पुष्पा एवं दौड़ में पुष्पा राजभर को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में पूर्व सांसद ने कहा कि आधी आबादी ने इस खेल महोत्सव में जिस उत्साह से भाग ले रही है यह बड़ा ही शुभ संकेत है। इस मौके पर पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, आशुतोष पांडेय, संजय सिंह, अजय सिंह, पंकज यादव, अनुज सिंह, शैलेन्द्र पांडेय, पीसी यादव, सुधाकर सिंह, आदि रहे। संचालन प्रियांशी तिवारी, सिमरन सिंह एवं सुप्रिया शर्मा ने संयुक्त रूप किया।