अध्यात्मकार्यक्रमबलिया

श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर, हजारों भक्तो ने किया प्रसाद ग्रहण


दुबहड़( बलिया )। “आओ बसाए मन मंदिर में झांकी सीताराम की”
“जिसके मन में राम नहीं वह काया है किस काम की” उक्त भजन शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी में जनेश्वर मिश्र सेतु तिराहा के पास हो रहे श्रीमद् भागवत कथा के समापन के अवसर पर गुरुवार की शाम धर्माचार्य पंडित वेद शास्त्री जी महाराज ने गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया । भागवत कथा के अंतिम दिन कथा कहते हुए पंडित वेद शास्त्री जी ने कहा कि भगवान को केवल दुख में ही याद नहीं करना चाहिए। बल्कि प्रत्येक क्षण प्रभु का स्मरण आपका ध्यान में होते रहना चाहिए । इसी से जीवन का कल्याण होगा । क्योंकि अखिल कोटि ब्रह्मांड के मालिक भगवान सबकी खैर रखते हैं वह आपकी भी रखते है । लेकिन आजकल हो क्या रहा है दुख परेशानी संकट आने पर ही लोग भगवान का भजन और ना ना प्रकार के पूजा पाठ करा रहे हैं, और फिर जैसे ही अच्छे दिन आने लगते हैं तो भगवान से दूरी बनने लगती हैं । मंदिर जाना कम कर देते हैं पूजा पाठ करना कम कर देते हैं । दान पुण्य करना कम कर देते हैं । ऐसी स्थिति न बनाएं बल्कि रोज भगवान के समक्ष खड़े होकर यह भजन गाइए कि “मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है” ।

कथा के दौरान उन्होंने कहा कि परिवार को भी एक मंदिर की भांति बनाकर सभी से प्रेम करना चाहिए। छोटे बड़े सभी अपनी मर्यादा के अनुसार सबकी आज्ञा का पालन करें । ऐसा कभी न करें कि घर में कोई भूखा हो प्यासा हो कोई आपसे पानी मांग रहा हो और आप शिवचर्चा के लिए निकल जाए पूजा के लिए निकल जाए और वह भूखा प्यासा तड़पता रहे । ऐसी पूजा का कोई लाभ नहीं मिलने वाला पहले अपनी जिम्मेदारियो का भलीभांति निर्वहन करें फिर प्रभु के चरणों में बैठकर भक्ति करें। तो भगवान जल्दी प्रसन्न होकर पुण्य लाभ प्रदान करते हैं । घर में महिलाओं का सम्मान होगा, उनका आदर होगा तभी जगतपति, विश्वपति, लक्ष्मीपति,अधिपति के साथ त्रिभुवनपति की कृपा बरसेगी ।कथा के अंतिम दिन भगवान कृष्ण और रुक्मणी के विवाह की आकर्षक झांकी निकाली गई। सोहर व मंगल गीत गाए गए। लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान के विवाह का अद्भुत आनंद उठाया ।
इस मौके पर पंडित भगवती दुबे, गौरीशंकर गुप्ता, चंद्रावती देवी ,गणेशजी सिंह, हीरा सेठ ,संतोष गुप्ता, मुकेश चौबे, राजेंद्र मिश्रा, धीरज गुप्ता , पाठक, ओमप्रकाश पाठक, शिव शंभू पाठक , चंदन शर्मा, पन्नालाल ,लालबाबू सहित अनेक लोगों उपस्थित है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button