मानवता की सेवा के लिए मदद संस्थान से जुड़े, सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं

बलिया । समाज का प्रत्येक मानव अगर एक दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ाए तो बहुत हद तक सामाजिक असमानता को दूर किया जा सकता है । उक्त उद्गार भृगु मंदिर के प्रांगण में मदद संस्थान की मासिक बैठक में अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहीं । उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा को संकल्पित मदद संस्थान अपनी पूरी निष्ठा के साथ उन लोगों के लिए कार्य कर रहा है जो वास्तव में असहाय हैं पीड़ित हैं बेसहारा है लाचार हैं बीमार हैं अथवा बेहद जरूरतमंद हैं । कहा कि अपने पंद्रह माह के कार्यकाल में मदद संस्थान ने अनेक ऐसे लोगों को खोज-खोज करके मदद करने का काम किया है जो बेहद जरूरतमंद थे । उन्होंने इस बैठक में सदस्यों द्वारा रखे गए प्रस्ताव जैसे प्रत्येक सदस्य का परिचय पत्र बनाना, कार्तिक पूर्णिमा में गंगा घाट पर महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए टेंट लगाना, प्रत्येक गांव में मदद संस्थान के ग्राम अध्यक्ष की नियुक्ति करना, सामूहिक बीमा का प्रस्ताव तैयार करना,संस्थान का वेबसाइट तत्काल लॉन्च करना आदि प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाई ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संत पवनजी महाराज ने कहा कि समाज में मदद संस्थान जैसे संगठन का उत्पन्न होना ही एक जागरूक समाज की पहचान है । आज यह संगठन परिचय का मोहताज नहीं है इसके द्वारा किए गए कार्य ही इसके सफलता की कहानी लोगों की जुबान से निकल रहा है । उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि मदद संस्थान एक दिन जरूर ऊंचाइयों को छूएगा । क्योंकि इसका उद्देश्य और क्रियाकलाप काफी पवित्र और सराहनीय है । इस संस्थान के प्रत्येक सदस्य प्रभु के बहुत ही कृपा पात्र हैं जिन्हें लोगों की सेवा करने का मौका मिल रहा है । इस अवसर पर उपस्थित प्रत्येक सदस्यो ने बारी बारी से अपने विचार प्रकट करते हुए संस्थान के सक्रियता और मजबूती के लिए आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किये । जिसका सभी लोगों ने ताली बजाकर समर्थन किया ।
बैठक में मुख्य रूप से अखिलानंद तिवारी विवेक सिंह अजय मिश्रा गणेशजी सिंह रणजीत सिंह श्रवण कुमार पांडेय बब्बन विद्यार्थी नितेश पाठक नित्यानंद पांडेय पन्नालाल गुप्ता बच्चनजी प्रसाद विश्व दीपक उपाध्याय चंद्रभानु प्रताप सिंह रमेश मिश्रा गंगासागर राम श्रीभगवान चौधरी जितेंद्र मिश्रा बरमेश्वर पांडेय मुनेश्वर गिरी धीरेंद्र शुक्ला मनीष पाठक दर्दर गिरी सुनील शर्मा अभय गिरी सहित अनेक लोगों उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता संत पवनजी महाराज एवं संचालन शिक्षक गणेशजी सिंह ने किया ।
अजय मिश्र पत्रकार को मदद संस्थान का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
बलिया । भृगु मंदिर में मदद संस्थान की हुई मासिक बैठक में नगर अध्यक्ष के पद वरिष्ठ पत्रकार अजय मिश्रा को नियुक्त किया गया । इसकी जानकारी संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने दी । उन्होंने बताया कि श्री मिश्र के नेतृत्व में मदद संस्थान नगर में और मजबूती के साथ कार्य करेगा । अपने मनोनियां पर अजय मिश्रा ने कहा कि इस पुनीत और सेवा के कार्य से जोड़कर मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसे मैं पूरी निष्ठा और लगन के साथ मदद संस्थान को आगे बढ़ाने तथा लोगों की सेवा के प्रति सदा समर्पित रहूंगा ।