
मनियर(बलिया)।मनियर थाना क्षेत्र के कोटंवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नव विवाहिता की मौत हो गई ।मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ननद, दो जेठानी एवं पति पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतका के नाना के तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सपना 22वर्ष पुत्री संतोष चौहान ग्राम काजीपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया की शादी 2 मार्च 2025 को कोटवां गांव निवासी नरेंद्र चौहान पुत्र हरिहर चौहान ग्राम कोटवां थाना जनपद बलिया के साथ हुई थी। मृतका के नाना बबन चौहान पुत्र स्वर्गीय महातम चौहान ग्राम नवादा थाना गडवार जिला बलिया ने थाना पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि दामाद संतोष चौहान अपनी क्षमता के अनुसार 90000 रुपए अकाउंट से एवं तीन लाख नगद एवं एक चैन, एक अंगूठी दहेज में ससुराल पक्ष को दिया था। फिर भी मेरी नतिनी से ससुराल पक्ष के लोग बुलेट एवं 3 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। न देने पर मेरी नतीनी की हत्या कर दी और उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। मृतका के नाना की तहरीर पर पुलिस ने दो जेठानी क्रमशः पूजा देवी पत्नी वीरेंद्र चौहान, रीना देवी पत्नी कन्हैया चौहान व ननद चम्पा देवी पुत्री हरिहर चौहान के खिलाफ नामजद तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।