कार्यवायीक्राइमबलियाबिग ब्रेकिंग
दुबहड़ पुलिस ने दबिश देकर दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दुबहड़(बलिया)। स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार को दादा के छपरा बांसडीह रोड जाने वाली सड़क पर स्थिति ईंट भट्ठे के पास से दबिश देकर दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक नियमानुसार कार्रवाई कर के न्यायालय भेज दिया गया है।
दुबहड़ पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक कालीशंकर तिवारी अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त विवेक कुमार यादव पुत्र अजय कुमार यादव निवासी रामपुर बोहा थाना दुबहड़ जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कालीशंकर तिवारी के साथ आलोक कुमार,अजय कुमार आदि मौजूद रहे।