धरना प्रदर्शनन्यायालयबलियारसड़ा

वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, 11 नवंबर को तालाबंदी की दी चेतावनी


रसड़ा (बलिया)।तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उप निबंधक कार्यालय को तहसील परिसर भवन में स्थापित करने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 17वें दिन जारी रखा। अधिवक्ताओं ने 11 नवंबर को तहसील के कार्यालयों में तालाबंदी की चेतावनी दी है। अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद की घटना पर भी दुःख जताया।धरना सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि उनकी जो मांगें स्थानीय व जिले के अधिकारियों के स्तर से पूरी की जा सकती है, उसपर पर भी अभी तक किसी भी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं की गई। कहा कि अब हमें मजबूर होकर गांधी के आदर्शों को छोड़कर सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को आत्मसात करना पड़ेगा। अधिवक्ताओं ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।इस दौरान अधिवक्ता रमेश चंद्र त्रिपाठी, गिरीश नारायण सिंह, श्याम बिहारी सिंह, प्रमोद सिंह, आलोक तिवारी, द्वारिका सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, कुंदन कन्नौजिया, सुनील चौरसिया, अनिल प्रजापति आदि थे। अध्यक्षता अधिवक्ता अरविंद तिवारी व संचालन भानु प्रताप सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button