
दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के जनाड़ी स्थित चकिया के बारी में थानाध्यक्ष दुबहर मिथिलेश कुमार ने होली की पूर्व संध्या पर गुरुवार के दिन सैकड़ों बच्चों को अबीर गुलाल के साथ उन्हें मिठाई खिलाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। बच्चे अबीर गुलाल और मिठाई पाकर काफी खुश दिखे। बच्चों से घुल मिलकर होली की खुशियां बाटते समय थानाध्यक्ष काफी भाऊक हो गए। उन्होंने सभी बच्चों से बातचीत कर उनके शिक्षा दीक्षा के बारे में पूछताछ की और खूब मन लगाकर पढ़ने की बात कही । कहा कि होली का त्यौहार मतभेद भुलाकर एक दूसरे का सहयोग करने और गले लगाने का त्यौहार है। उन्होंने वहा उपस्थित सभी लोगों से होली का त्यौहार शांति और सादगी पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की । कहा कि जीवन की गाड़ी एक दूसरे के सहयोग बिना नहीं चलती है। इसलिए हमलोग जिस क्षेत्र में रहे लोगो के काम आते रहे। अपने कर्तव्य को पूजा समझकर पूरी निष्ठा से उसका निर्वहन करें। इसी में जीवन की सार्थकता है। इस मौके पर लालबहादुर, तरुण मिश्रा, प्रेमचंद, रंजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी नितेश पाठक, चिरंतन गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।