
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा तहसील परिसर में क्षेत्रीय बसपा विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के अधिवक्ताओं के लिए बनवाए गए नवनिर्मित अधिवक्ता भवन का उद्घाटन विधायक के पुत्र युकेश सिंह उर्फ प्रिंस ने सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटने के बाद शिलापट्ट का पर्दा हटाकर किया।इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर रसड़ा के उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव, तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, महामंत्री हंसनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष निश्चल सिंह, पूर्व अध्यक्ष इनल सिंह, संजय तिवारी, शैलेश सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, ध्रुवजी, शिशिर श्रीवास्तव, विपिन चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, रविकांत श्रीवास्तव, श्याम बिहारी सिंह, सुनील चौरसिया, कपिलेश्वर दयाल, सुनील श्रीवास्तव, अमर बहादुर सिंह, वीरेंद्र राम, पिंकी सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। संचालन भानु प्रताप सिंह ने किया।