
दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के दादा के छपरा, अख़ार गांव स्थित आदि ब्रह्म बाबा के मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के कोने-कोने से आए कीर्तन के नामी गिरामी कलाकारों ने विभिन्न धुनों में कीर्तन गाकर लोगों को खूब आनंदित किया। गुरुवार की शाम आदि ब्रह्म बाबा की आरती, हवन-पूजन एवं झंडा बदलने के बाद भंडारे के साथ कीर्तन संपन्न हो गया। भंडारे में क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गोगा पाठक, रामप्रवेश पाठक, सुनील सिंह, अख्तर अली, सुरेश राय, लक्की सिंह, रणजीत सिंह, छोटेलाल गुप्ता, बजरंगी पाठक, पप्पू गिरी, हरिकेश पाठक, भोला, सोनू, मिंटू आदि मौजूद रहे।