
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय सिंहाचवर के शिक्षक ने कालेज परिसर के आवास में सोमवार को फांसी लगा जान दे दिया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के खेतापटटी गांव निवासी 45 वर्षीय रुपेश सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह कालेज के आवास में अकेले रहते थे। इनका परिवार गांव पर रहता है। सोमवार को आवास से बाहर नही निकलने पर बगल के शिक्षक ने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन जबाब नही मिला। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव नीचे उतारा। रूपेश सिंह हिंदी के शिक्षक थे तथा काफी लोकप्रिय व मिलनसार थे। उन्हें एक पुत्र व एक पुत्री हैं। आजमगढ़ से पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।