

रसड़ा (बलिया)।बाबा रामदल राजेंद्र सिंह लॉ कॉलेज पकवाइनार, रसड़ा में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय बलिया के तत्वावधान में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय से विधिक जागरुकता रैली निकाली गई।यह रैली महाविद्यालय से निकल कर पकवाइनार चौराहा होते हुए पुलिस चौकी तक गई और फिर वहां से लौट कर महाविद्यालय पर आकर समाप्त हुई।इसके पश्चात विधिक जागरुकता संगोष्ठी एवं विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विधि के छात्र संदीप, रितेश, गायत्री, रिदा ने विधिक अधिकारों पर चर्चा कर जागरूक किया। विधि विभागाध्यक्ष प्रशांत कुमार सागर ने विधिक जागरुकता पर विस्तार से चर्चा करते हुए छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देकर न्याय एवं विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, सुशील कुमार, डॉ. मो. अब्दुलरब, विजय शंकर, भानु प्रताप सिंह, बबलू राजभर जन्मेजय सिंह, लक्ष्मी सिंह, प्रियंका यादव, प्रीति गुप्ता, श्वेता सोनी इत्यादि सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार प्रजापति ने किया।