पूर्व सैनिकों ने परिवहन मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन,एसडीएम को दिया पत्रक

रसड़ा (बलिया)।चिलकहर ब्लॉक के पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष महातम सिंह के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने सोमवार को स्थानीय तहसील परिसर में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।इस संबंध में एसडीएम को पत्रक दिया। पूर्व सैनिकों ने चेताया कि मंत्री के माफी नहीं मांगे जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। पत्रक में मां भारती की रक्षा 1965 व 1971 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले घुरहू सिंह के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वाले उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि मंत्री द्वारा घुरहू सिंह को तेल बेचने का आरोप लगाया गया है।गलत शब्दों का प्रयोग किया गया जो सार्थक अनुचित और अस्वीकार है। मंत्री के इन शब्दों के प्रयोग से जिले के समस्त पूर्व सैनिकों आक्रोशित है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि मंगलवार को जिले के समस्त पूर्व सैनिकों का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम को भी पत्रक देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।पूर्व सैनिकों ने कहा कि विधान सभा पर भी प्रदर्शन कर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस दौरान जनार्दन तिवारी, गिरीश सिंह, राजकुमार सिंह, रामाज्ञा यादव, अखिलेश सिंह, भुराराम प्रसाद, जयप्रकाश, ए अंसारी आदि रहे।