
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार परिसर के परित्यक्त भवन में एक 25 वर्षीय युवती ने दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंचे सीओ रसड़ा पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे तथा परीक्षण कर शव को कब्जा में ले लिया। शव की शिनाख्त प्रिया गिरि पुत्री सुरेन्द्र गिरि निवासी नरसिंह मठिया पकवाइनार के रुप में हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने बताया कि युवती के परिजनों से वार्ता करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच, साक्ष्य-संकलन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।