बांसडीह सीएचसी के अधीक्षक के निधन पर रसड़ा में शोकसभा कर दी गई श्रद्धांजलि

रसड़ा (बलिया)। वाराणसी जेल में बंद बांसडीह सीएचसी के अधीक्षक डॉ. वेंकटेश मौआर की हुई निधन पर मंगलवार को स्थानीय सीएचसी में ओपीडी दोपहर बारह बजे तक ही चला। इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शोक सभा आयोजित की गई। इसमें सभी ने दो मिनट का मौन रखकर डॉ. वेंकटेश को श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में अधीक्षक डॉ. मनीष जायसवाल, डॉ. बीपी यादव, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. आमिर इम्तियाज, डॉ. विजय प्रताप कौशल, डॉ. विनोद सिंह कुशवाहा, चीफ फार्मासिस्ट अनिल राय, संतोष गुप्त, फिरोज अहमद, विनय कांत यादव आदि रहे।उधर, ब्लॉक स्तरीय पीएचसी सरायभारती में भी एक बजे ओपीडी बंद कर शोक सभा आयोजित की गई।इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।शोक सभा में डॉ. रानी सिंह, फार्मासिस्ट गंगासागर यादव, प्रेमनाथ, दिग्विजय नाथ पांडे, रेखा गिरि, शीला आदि रहे।