
रसड़ा (बलिया)। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने एक्स-रे कक्ष और सब दवा स्टोर कक्ष का निरीक्षण किया। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने अधीक्षक कक्ष में समीक्षा बैठक की। जिसमें जिले अधिकारियों से अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाबत निर्देश दिए।अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां पर डिजिटल एक्स-रे की व्यवस्था करने, चिकित्सकों के खाली पदों को तुरंत भरने का निर्देश जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया।उप मुख्यमंत्री पाठक अपने रसड़ा सीएचसी निरीक्षण कार्यक्रम में दोपहर एक बजे स्थानीय मथुरा डिग्री कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे और कार द्वारा यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, जहां पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह एवं सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । उन्होंने बलिया जनपद के सभी अस्पतालों में पीने का आरो वॉटर एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बाद डिप्टी सीएम यहां से 4 किलोमीटर दूर रसूलपुर गांव में पीसीएफ चेयरमैन वाल्मीकि त्रिपाठी के यहां एक निजी कार्यक्रम में गए। उन्होंने वहां से आधे घंटे बाद लौटकर हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बाबत काफी संख्या में पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई थी।उधर, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिला अध्यक्ष अविनाश सोनी, जिला महामंत्री इकबाल अंसारी, शिखर सोनी, बृजेश सोनी, रवींद्र गुप्त आदि ने प्यारेलाल चौराहा पुर्नबहाली की मांगों का एक ज्ञापन उन्हें सौंपा।इस दौरान अस्पताल परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री को अंगवस्त्रम व बुके देकर सम्मानित किया।इस मौके पर श्रीमती फुलेहरा ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन गोविंद नारायण सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संदीप सोनी, अरुण भारती, मंगल सिंह, अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।

बधाई देने पहुंचे डिप्टी सीएम
रसड़ा। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को सीएचसी का निरीक्षण के बाद पीसीएफ चेयरमैन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वाल्मीकि त्रिपाठी के रसूलपुर गांव आवास पर आयोजित यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में बधाई देने पहुंचे। जहां पर स्वास्थ्य मंत्री पाठक का स्वागत किया गया।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, श्रीमती फुलेहरा ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन गोविंद नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।