स्टोनो पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज सुभासपा कार्यकर्ता शुक्रवार घेरेंगे तहसील

बलिया । बांसडीह तहसील में मंगलवार को एसडीएम के स्टेनो की गाड़ी से सुभासपा नेता उमापति राजभर का पैर कुचलने के बाद उठे बवाल के बाद और थाने में सुभासपा नेता की कथित तौर पर हुई पिटाई का मामला अब राजनीतिक तुल पकड़ लिया है। मामले में पुलिस ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही पर कार्यवाही तो कर दी लेकिन अब तक स्टोनो पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज सुभासपा कार्यकर्ता शुक्रवार को तहसील घेरने की तैयारी में क्षेत्र के सेमरी, धनौती, करमबर, नारायणपुर आदि दर्जनों गांवों में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर घमंडी प्रशासन के खिलाख प्रदर्शन में भाग लेने की अपील करते दिखे । इस दौरान भासपा राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर व भासपा प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह के नेतृत्व में जगह जगह नुक्कड़ सभा के माध्यम से घटना की पूरी जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई । जिससे कार्यकर्ताओं में जबरजस्त आक्रोश दिखा । कल के इस अल्टीमेटम से प्रशासनिक अमले में हलचल मचा दिया हैं । प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह ने बताया कि सुभासपा के विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने वाले कस्बे के चौकी इंचार्ज रंजीत विश्वकर्मा और कांस्टेबल शैलेश के खिलाफ कार्यवाही तो हो गई लेकिन अभी तक स्टेनो पर नहीं हुआ । इस दशा में शुक्रवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बांसडीह तहसील का घेराव किया जाएगा।