स्वतंत्रता दिवस के दिन किशोर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों की डांट से उठाया यह कदम

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा-फेफाना रेलखंड पर मंदा गांव के समीप शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन रात में लगभग आठ बजे उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद कर एक किशोर ने अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया। किशोर की शिनाख्त नगर के मोहल्ला महावीर अखाड़ा निवासी विकास पुत्र श्रीनाथ के रूप में घटनास्थल पर पहुंचे परिवार के लोगों द्वारा की गई।पुलिस द्वारा मृतक किशोर के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया। विकास की मौत की जानकारी मिलने पर घर-परिवार में मातम पसर गया।बताया जा रहा है कि विकास स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह में दोस्तों के साथ घर से निकला था।पूरे दिन घूमने के बाद शाम घर पहुंचा। इसपर उसकी मां समेत परिजनों ने उसे डाट फटकार लगाई। जिससे वह नाराज होकर देर शाम को घर पर बिना कुछ बताए गायब हो गया। परिवार के लोग उसे तलाश कर रहे थे।पुलिस के अनुसार किशोर मंदा गांव के पास रेल पटरी के किनारे खड़ा था। ट्रेन जैसे ही उसके नजदीक आई, वह रेलवे ट्रैक पर आकर सो गया, जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई।परिजन उसकी खोजबीन करते हुए रात में रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वहां स्टेशन कर्मियों ने उन्हें बताया कि एक लड़का ट्रेन से कटा हुआ है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंच कर उसकी शिनाख्त की।इस दौरान परिजन रोने-बिलखने लगे।