कार्यक्रमबलिया

बहुउपयोगी साबित होंगे अन्नपूर्णा जैसे सामुदायिक स्थल: केतकी सिंह


बांसडीह(बलिया) । ब्लाक क्षेत्र के बघांव गांव में मंगलवार की सायं आठ लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक केतकी सिंह ने फीता काटकर किया। अन्नपूर्णा भवन बनने से गांव में ही लोगों को सुविधा मिलेगी।
विधायक ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार गांव, गरीब और किसान के साथ आमलोगों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है।

सरकार की प्राथमिकता है कि हर गांव में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और जनसुविधा से जुड़े नाली , सड़क, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन आदि विकसित हों। विधायक ने कहा, अन्नपूर्णा भवन जैसे सामुदायिक स्थल ग्रामीणों के लिए बहुउपयोगी साबित होंगे। यहां सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन सहजता से हो सकेगा।
इस दौरान बीडीओ मनोज शर्मा, ग्राम प्रधान रेनू देवी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, अरविंद वर्मा, ममता देवी, सामता पासवान, शैलेश कुमार पासवान, अनिल गुप्ता ,मंटू गुप्ता, बंशीधर, श्याम, दीपेश सिंह, टुनटुन चौबे, अशोक गुप्ता धनेश गोंड आदि थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button