पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों की हुई बैठकअटेवा रसड़ा ब्लाक का हुआ गठन, मुन्नू राम अध्यक्ष व जितेंद्र बहादुर महामंत्री और अनुराधा बनी संयोजिका

रसड़ा (बलिया)।स्थानीय कंपोजिट विद्यालय परिसर में बुधवार को अटेवा रसड़ा ब्लॉक इकाई का गठन जिलाध्यक्ष समीर पांडेय व जिला प्रवक्ता विनय राय के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस दौरान सर्वसम्मति से मुन्नू राम को अध्यक्ष, जितेंद्र बहादुर को महामंत्री एवं अनुराधा सिंह को संयोजिका चुना गया।

शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।मुख्य अतिथि अटेवा आजमगढ़ मंडल के महामंत्री राजेश कुमार सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राजेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एनपीएस/ यूपीएस निजीकरण देश के लिए घातक है।सरकार सभी प्रकार के कार्यों के लिए शिक्षकों को याद करती है, लेकिन जब बात पुरानी पेंशन बहाली की आती है तो सरकार पीछे हट जाती है। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी एक साथ चलते हैं तो सरकार पुरानी पेंशन की बात को एक दिन में ही मान जाएगी। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के अध्यक्ष बलवंत सिंह, राजेश सिंह, अशोक वर्मा, उमेश चौहान, लक्ष्मी चौधरी, प्रिया सिंह, योगेंद्र भारती, मनसा रानी, महातम यादव, सुनील सिंह, चंद्रशेखर आदि थे।अध्यक्षता उदय नारायण राम व संचालन विनय राय ने किया।