
बांसडीह । क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के पास खड़ा ट्रैक्टर चोरों ने चोरी कर लिया हैं। घटना की जानकारी सुबह दुकानदार को हुयी तो पुलिस को जानकारी दिया। बकंवा गांव निवासी उमेश सिंह परिहार का शिवरामपुर में सड़क किनारे बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। रात में उनका ट्रैक्टर भी वहीं खड़ा रहता था। शनिवार शाम को दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात चोरों ने ट्रैक्टर चोरी कर लिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर यह देखा गया कि रात लगभग ढाई बजे चोरों ने ट्रैक्टर चोरी कर ले जाने की वारदात दिख रहा है। चोर ट्रैक्टर लेकर बलिया की तरफ गये हैं। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर बरामद करने के प्रयास किये जा रहें हैं।