
रसड़ा (बलिया)। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को सुबह हत्या का प्रयास से संबंधित मामले में तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत रसड़ा थाने की पुलिस टीम के उप निरीक्षक अरूण कुमार सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 102/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 117(2), 118(1), 109, 324(5) 303(2) बीएनएस में मामूर थे।इस बीच मुकदमा उपरोक्त के संबंधित वांछित अभियुक्तगण सुमित सिंह उर्फ सीपू पुत्र प्रदीप सिंह, राज सिंह पुत्र संजीव कुमार सिंह, व प्रदीप सिंह पुत्र दधिबल सिंह निवासीगण ग्राम संवरा को दबिश देकर उनके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरूण कुमार सिंह के साथ मुख्य आरक्षी नंदलाल यादव, अरविन्द त्रिपाठी व आरक्षी पंकज विश्वकर्मा थे।