
बलिया। शनिवार को नरही पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नारायणपुर गांव के पास से एक ट्रक से 21 पशुओं को बरामद किया। वही एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। वहीं बरामद पशुओं को सुरक्षित गौशाला में भेज दिया गया। जबकि एक पशु तस्कर भागने में सफल रहा। पूछताछ में पकड़े गए पशु तस्कर ने अपना नाम व गांव बीरु दोहरे पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी ग्राम तुरकीपुर थाना अयाना जनपद औरैय्या बताया। जबकि वांछित अभियुक्त का नाम व पता उपेन्द्र यादव पुत्र रामपूजन यादव निवासी चुन्नी पवनी बक्सर बिहार बताया।
नरही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भांवरकोल की तरफ से पशु तस्कर एक ट्रक पर पशुओं को लादकर वध के लिए बिहार लेकर जा रहे है। जिसके बाद नरही पुलिस ने रोड पर नाकाबंदी कर नरायणपुर की तरफ से आने वाले ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चेकिंग प्वाइंट से कुछ दूर पहले ही ट्रक को खड़ा करके दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे। जिसमें से एक व्यक्ति को दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल हो गया। पकड़े गए ट्रक की जमातलाशी में 21 पशु मिले। जिसमें 14 और सात बछड़ा है। बरामद गोवंशों को सकुशल गोशाला में भेजा गया। इस बाबत सीओ सदर श्याम कांत ने बताया कि एक ट्रक पर 21 पशुओं को लादकर पशु तस्कर वध के लिए बिहार लेकर जा रहे थे। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया और एक तस्कर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया। जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।