

दुबहड़ (बलिया )। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने आए स्नानार्थियों के सेवा के लिए जनेश्वर मिश्र सेतु पर मदद संस्थान, विनायक फाउंडेशन एवं सैनिक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में लगाए गए सहायता शिविर में लोगों को चाय और शीतल जल पिलाकर स्नानार्थियों की खूब सेवा की गई।
शिविर में पधारे नगर पालिका परिषद बलिया के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय एवं दुबहर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने तीनों संस्थानों के इस संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आस्था के इस पवित्र त्यौहार में आने वाले स्नानार्थियों की सेवा के लिए लगाया गया शिविर बहुत ही सराहनीय कार्य है। दोनों लोगों ने संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अरुणेश पाठक, अंगद सिंह एवं गणेश जी सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस मौके पर कामता सिंह, शिवजी प्रसाद, रामप्रवेश पटेल, जे0 एस0 पांडेय, विवेक सिंह, अजय मिश्रा, बब्बन विद्यार्थी, बच्चन जी गुप्ता, डॉ0 हरेंद्रनाथ यादव, शंकर प्रसाद चौरसिया, सूर्य प्रताप यादव, राधाकृष्ण पाठक, रमन पाठक, हरेंद्र पांडेय, हीरालाल यादव, विजय कुमार पांडेय, परशुराम यादव, दद्दन यादव, कन्हैया शर्मा, संतोष सिंह, केडी सिंह, अनिल पाठक, हरिशंकर पाठक, ब्रजेश पाठक, गडल दुबे, मन्टू पाठक, धर्मेंद्र पाठक, सरल पासवान एवं गायक विजय बहार आदि लोग मौजूद रहे। उपस्थित लोगों के प्रति आभार आयोजक अरुणेश पाठक तथा संचालन रणजीत सिंह एवं अंगद सिंह ने किया।
वहीं बगल में अखार निवासी पप्पू सिंह द्वारा लगाए गए सहायता शिविर में हजारों लोगों को चाय पिलाने के साथ ही लोगों को पानी, दातुन एवं मेडिसिन उपलब्ध कराया गया। इसी तरह अनेक संस्थाओं ने सेवा शिविर लगाकर स्नानार्थियों की खूब मदद की।