
रसड़ा (बलिया)। कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार की शाम को श्रीनाथ मठ सरोवर के घाटों पर देव-दीपावली महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।इस अवसर पर स्थानीय श्रीनाथ मठ के सरोवर की सीढ़ियों पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व श्रीनाथ बाबा विकास सेवा ट्रस्ट द्वारा 51 हजार दीप मालाओं को प्रज्जवलित कर गंगा आरती किया गया। दीपकों के जगमगाहट से ऐसा प्रतीत होने लगा कि मानों जमीं पर सितारे उतर आए हों। गंगा आरती का शुभारंभ श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि, नपा अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल, कौशल गुप्ता, संतोष आर्य, गोपालजी सोनी, दिलीप कुमार मद्धेशिया, सिंटू गुप्ता, राजू, लाला गुप्ता, विजय वर्मा आदि ने किया। देव-दीपावली के अवसर पर सुबह से ही यहां सजावट का कार्य चल रहा था। सूर्य ढलते ही दीप मालाओं को सीढ़ियों पर दीप जलाने का कार्य प्रारंभ हो गया।इस दौरान कस्बा के बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां, युवा व बच्चों ने मनोयोग से दीपक जलाने की अलौकिक छटा दखते बन रही थी। यहां के विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।इस मौके पर पुलिस फोर्स तैनात रहे।