
रसड़ा (बलिया)।गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव गांव के समीप रविवार की रात में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। बताया जाता है कि गड़वार थाना क्षेत्र के कंचनपुर (नरांव) गांव निवासी नन्दू चौहान (45) रविवार की रात में लगभग आठ बजे चिलकहर से बाइक से घर जा रहे थे।इसी दौरान शंकर जी के मंदिर के समीप नंदू की बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा ले गए। जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।